कतिसौर गांव में शनिवार रात को चार घरों में ताले तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। दो मकान मालिकों के बाहर होने के कारण बाकी घरों में नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।
कतिसौर के कुबराबा नां वाड़ा निवासी गंगाराम सिंह के सूने मकान में चोरों ने ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। महेंद्र सिंह, जो अहमदाबाद में रहते हैं। उनके घर से 100 ग्राम चांदी के जेवर चोरी होने की सूचना है। वहीं प्रताप सिंह और उनके पुत्र, जो नागपुर और अहमदाबाद में रहते हैं उनके मकान से 300 ग्राम चांदी के जेवर, 50 ग्राम सोने के आभूषण और 25 हजार नकद चोरी कर लिए गए।
चोरों ने दरवाजों के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ताले भी अपने साथ ले गए। नेपाल सिंह, जो इंदौर में रोजगाररत हैं, के मकान में चोरों ने परकोटा कूदकर प्रवेश किया और ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। नुकसान का आंकलन उनके लौटने के बाद ही हो सकेगा।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार संदिग्ध चोर
नेपाल सिंह के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार व्यक्तियों के आंगन में चलने के वीडियो सामने आए हैं। इससे चोरों की संख्या और उनकी गतिविधियों का अंदाजा लगाया गया है। इन घटनाओं के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्रवासियों ने पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर नाराजगी जताई है। लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।