Sabla News : साबला व्यापार मंडल ने प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर गुरुवार को आसपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जिला कलेक्टर से लाइनिंग के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
ज्ञापन में व्यापार मंडल ने बताया कि तहसीलदार साबला ने 13 जुलाई को सभी व्यापारियों को दुकानों के आगे लगे टीन शेड हटाने के निर्देश दिए थे। व्यापारियों ने तत्परता से टीन शेड हटा लिए थे, लेकिन इसके बाद पटवारी द्वारा सोमवार को लाइनिंग के बाद अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही गई। इसके विपरीत, मंगलवार को प्रशासन अचानक जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गया और अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड़ कर व्यापारियों का नुकसान कर दिया।
व्यापार मंडल ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सड़क के दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाला बनाया गया है, जो अतिक्रमण से संबंधित नहीं है। इसके बावजूद, प्रशासन ने नियम विरुद्ध तोड़फोड़ की जिससे कई सब्जी विक्रेता बेरोजगार हो गए। व्यापारियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा हर माह किराया वसूला जा रहा है, फिर भी प्रशासन द्वारा अनुचित कार्यवाही की गई है।
व्यापार मंडल ने यह भी मांग की है कि लाइनिंग के अंदर खड़े रहने वाले वाहन धारी, लोरी, और सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जयंतीलाल जैन, कांतिलाल शर्मा, बहादुर माल जैन, भरत पंचोरी सहित व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।