आसपुर/साबला में श्री गौड़ ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान वागड़ का वार्षिक महिला अधिवेशन हुआ। कार्यक्रम पिंडावल के गायत्री नगर में हुआ। जिसमें समाज की कुरीतियों को मिटाने को लेकर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख संगीता त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि कमला नारायण हरसोत, समाज अध्यक्ष प्रभुलाल त्रिवेदी, गणेशलाल उपाध्याय, हितेश खेरवासिया थे। अध्यक्षता मणि बाई तुलसीराम ने की। कार्यक्रम के पूर्व भगवान परशुराम की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि समाज में दिन ब दिन विवाह विच्छेद की समस्या बढ़ती जा रही है। इसका कारण पति पत्नी के विचारों का आपसी सामंजस्य नहीं होना ही मुख्य कारण है। ऐसे में एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र कर परिवार को टूटने से बचाने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि इस मंहगाई के दौर में एक परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है। शादियों में अनावश्यक खर्च, कपड़ा व्यवहार को कम करने की पहल पर एक राय बनीं। हाथ उठाकर सभी में अपनी सहमति जताई।
समाज की लड़कियां अन्य समाज के लडकों से शादी को लेकर दुख जताया और कहा कि इसे रोकने की पहल अपने घर से होनी चाहिए। वही मृत्यु भोज में पकवान न बनाकर सामान्य भोजन से समाज की एक रुपता देखी जा सकती है। आज की युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ती जा रही है। जिससे समाज में बुराई पनप रही है। इससे समाज में गलत संदेश प्रसारित हो रहे है। इन्हें रोकने के लिए समाज के संगठनों को आगे आना होगा।
अधिवेशन में समाज के विभिन्न क्रिया कलापों, समाज के रीति रिवाजों को लेकर चर्चा भी हुई। वही समाज में सुधार को लेकर एक राय बनी। इस मौके पर रूप शंकर त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, गिरीश हिलोत, दिनेश डबरावत, प्रकाश डबरावत सहित सैकड़ों की तादाद में मातृ शक्ति मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन नीलम उपाध्याय, अस्मिता उपाध्याय, हिना उपाध्याय ने किया।