Sagwara News : सागवाड़ा पुलिस ने जिले के टॉप 10 बाइक चोर को किया गिरफ्तार, पलभर में बाइक का लॉक तोड़कर करता था चोरी
सागवाड़ा थाना पुलिस ने जिले के टॉप 10 वांछित बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संतोष (19) पुत्र मणिलाल मनात, जो अंबाडा बीच का फला का निवासी है, पलभर में ही बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा लेता था। चोरी के बाद घूमने के लिए बाइक का उपयोग करता और पेट्रोल खत्म होने पर उसे सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो जाता था।
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि 29 अप्रैल को दर्शन सिंह चौहान पुत्र महेंद्र सिंह चौहान निवासी चिबुड़ा थाना सरोदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि सागवाड़ा गामठवाड़ा में उसके घर के बाहर से खड़ी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
पहले की जांच में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा और दो नाबालिगों को डिटेन किया था। मामले में संतोष काफी समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसपी ने संतोष को जिले का टॉप 10 वांछित आरोपी घोषित करते हुए उस पर 1 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने मौज-मस्ती के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसने बताया कि वह सुनसान जगह पर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर डायरेक्ट स्टार्ट कर देता था और पेट्रोल खत्म होने पर उसे वहीं छोड़ देता था। पुलिस ने आरोपी से और भी पूछताछ जारी रखी है।