ऋषभदेव में पुलिस कस्टडी में सर्राफा व्यापारी की हत्या के मामले में सागवाडा पंचाल समाज ने शुरू किया आंदोलन, राज्य सरकार से न्याय दिलाने की मांग



सागवाड़ा। पंचाल समाज चौदह चौखरा इकाई सागवाडा की ओर से ऋषभदेव में सर्राफा व्यापारी सुरेंद्र पंचाल की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच, न्याय और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सागवाडा तहसीलदार गोगाराम मीणा को दिया। इस पर सागवाडा सहित आसपास के गांव के समाजजन बडी संख्या में एकत्रित हुए।

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा कस्बे के सर्राफा व्यापारी सुरेंद्र पंचाल को केसरीयाजी पुलिस सादी वर्दी में कानूनी प्रक्रिया के उलटफेर चोरी का सामान खरीदने के संदेह पर हिरासत में रखती हैं। जहां पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताडना से उसका निधन हो जाता है।

पंचाल समाज सागवाडा इकाई ने पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने और मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने, पुलिस थाने में सीसीटीवी की प्रभावी निगरानी करने, सर्राफा व्यापारी को पुलिस की ओर से आए दिन परेशान करने की घटना पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ये वीडियो भी देखे

ज्ञापन में समाज 14 चोखला अध्यक्ष धुलजी पंचाल, महामंत्री नटवरलाल पंचाल, देवीलाल, ललित,अमृतलाल, भगवती लाल, विजय रतिलाल, नीरज ,सुरेश, विजय लालचंद, सुंदरलाल, संदीप, नरेश, नियंत, विनोद, सुभाष, ओमप्रकाश, अशोक, प्रीतम, रजनीश, दिनेश, महिपाल, डायालाल,सुशील पंचाल सहित समाज समाज के लोग मोजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!