सागवाड़ा। डूंगरपुर रोड़ पर नंदौड बस स्टैंड के पास सोमवार शाम को एक ट्रोला मिट्टी में धंस कर पलट गया। दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ , लेकिन ट्रोले को क्रेन मंगाकर काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। जानकारी के अनुसार डूंगरपुर- बांसवाड़ा नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन इस बीच नंदौड बस स्टैंड क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा सड़क के बीच में डाले गए पानी के बड़े पाइप के कारण करीब 200 मीटर का टुकड़ा कच्चा छोड़ दिया गया है।
यहां आए दिन पाइप लीकेज होने से रोड़ पर पानी भरा रहता है। यहीं पर गांव के ऊपरी भाग से आ रहे नालियों के पानी के लिए गड्ढा भी बना हुआ है। सड़क के इसी हिस्से को पार करते हुए भारी भरकम ट्रोले के पहिए मिट्टी में धंस गए। जिससे ट्रोला पलट गया। हालांकि हादसे में किसी को चोंट नहीं आई लेकिन क्रेन द्वारा ट्रोले को निकालने के दौरान सड़क के दोनों तरफ ट्राफिक को रोकना पड़ा।