सागवाड़ा। पुलिसथाना में सोमवार को डिप्टी विक्रम सिंह, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, तहसीलदार रमेशचंद वढेरा मौजूदगी में सीएलजी की बैठक हुई। जिसमें होली पर गोठ के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्ती करने और नगर क्षेत्र में बंद पड़े सीसी कैमरों को शुरू कराने पर चर्चा की गई।
सीआई हिमांशु सिंह ने कहा कि त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों और शांतिभंग करने वालों के साथ ही होली को लेकर गोठ के नाम पर अवैध वसूली करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बैठक के दौरान पानी बचाने, कच्चे और सूखे रंगों से होली खेलने की अपील की।
सीआई ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि होली के नाम पर पुरानी रंजिश को लेकर कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हो और अशांति नहीं फैले, इसका ध्यान रखें और ऐसी स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचना देवें। त्योहार मनाते हुए किसी दूसरे को असुविधा हो इसका भी ध्यान रखना होगा। बैठक के दौरान सदस्यों ने नगर क्षेत्र में बंद पड़े सीसी कैमरों को शुरू करने की मांग उठाई। पुनर्वास कॉलोनी में अस्थाई चौकी को वापस खोलने की मांग उठाई गई।
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष राजुमामा घांची, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भरत भट्ट, भाजपा ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष विजय पंचाल, नानू मोड़ पटेल, दलीचंद बुनकर, रवि भट्ट, लोकेश पाटीदार सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।