सागवाड़ा। निकटवर्ती पाड़वा को नई उपतहसील बनाए जाने के बाद गुरूवार को पाडवा में उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
ग्रामीणों द्वारा बस स्टैंड पर उनका भव्य स्वागत किया गया इसके बाद बस स्टैंड से मंत्री मालवीया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया आदि अतिथियों ने ग्राम पंचायत परिसर में ही उप तहसील कार्यालय का पट्टीका अनावरण कर उद्घाटन किया। जिसके बाद खेल मैदान में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया की अध्यक्षता एवं विधायक गणेश घोगरा, पुर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पुर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया, पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया,असरार अहमद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धीरज मेहता, पाडवा मंडल अध्यक्ष गौतम पाटीदार के विशिष्ट आतिथ्य में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागू की गई योजनाओं की जमकर तारीफ की। वही क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया। ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समारोह में पाडवा सहित आसपास क्षेत्र के कई गांवो से भारी मात्रा में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।