सागवाडा। नगर पालिका सागवाडा की ओर से एक और नवाचार किया जा रहा है, अंदरूनी शहर के मांडवी चौक पर महँगाई राहत शिविर रात को भी लगाया जाएगा।
नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि लोगों की माँग को देखते हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस महत्वाकांक्षी महँगाई राहत शिविर का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचे इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। राजस्थान में यह पहली बार होगा की जननायक के सपने को साकर करने के लिए पालिका कर्मचारी दिन-रात केम्प में लोगो को राहत देंगे। खोडनिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महँगाई राहत शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसके तहत पंचायत समिति परिसर और मांडवी चौक पर दो स्थाई शिविर व एक वार्डवार शिविर आयोजित किये गए हैं जिसमे यह ध्यान में आया था कि कई लोग रोज़गार के लिए शहर से बाहर जाते हैं जो शाम तक वापस लौटते हैं। ऐसे लोगों शिविर में नहीं पहुँच पा रहे थे। इस संबंध में पार्षदों ने भी अवगत कराया था। इस समस्या के समाधान को लेकर नगरपालिका ने अंदरूनी शहर के मांडवी चौक में शाम 7-30 रात 10-30 बजे तक शिविर संचालन के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालशंकर बलाई ने बताया 08 मई से 30 जून तक मांडवी चौक में शाम 7-30 रात 10-30 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे जिसमे इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीव बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना से लोगों को जोड़ा जा रहा है। आने वाले समय में इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा।