सागवाड़ा।निकटवर्ती आरा निवासी के युवक की मोटर साइकिल दुर्घटना में मौत हो गई वही एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी वासु पिता धनाजी अहारी निवासी आरा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई वेलजी( 40) व राकेश पिता कान्ति अहारी निवासी आरा दोनो 3 मई को उसके बेटे मुकेश की मोटर साईकिल लेकर गाँव मे गये थे जो मोटर साईकिल लेकर करीब 9 बजे कुम्हारवाडा के पास सड़क किनारे धीरे-धीरे वापस आ रहे थे कि पीछे से आ रही एक मोटरसाइकल के चालक ने तेज गति से चलाते हुए वेलजी व राकेश की मोटर साईकल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वेलजी व राकेश दोनों मोटरसाइकल सहीत नीचे गिर गए।
घटना में दोनों के शरीर पर गम्भीर चोटे आई व काफी खून निकल गया जिस पर वहा मौजूद प्रेमजी पिता अरजी डामोर व सुखराम पिता रामा अहारी ने परिवार वालो को सूचना दी तथा वेलजी व राकेश को एम्बूलेंस से सागवाड़ा हॉस्पिटल रवाना किया। जिस पर हम परिवार वाले भी हास्पीटल पहुंचे। वेलजी की हालत गंभीर होने से इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया और राकेश का सागवाड़ा हास्पीटल में भर्ती किया। वेलजी को जनरल हॉस्पिटल डुगरपुर लेकर गए जहाँ वेलजी की मृत्यु हो गई। जिसकी लाश मोर्चरी में रखवाई है|
उक्त दुर्घटना में पीछे से मोटरसाइकल चालक द्वारा मोटरसाइकल को तेज गति गफलत व लापरवाही पूर्वक चला कर पीछे टक्कर मारने से हुई है जिसे सुखराम व पैमजी ने देखा है। उक्त चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।