सागवाड़ा/सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गोवाडी गांव में बकरियां चरा रहा युवक कुएं में गिर गया। कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से निकाला। शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार गोवाडी गांव निवासी निलेश सरपोटा (22) रविवार सुबह घर से बकरियां चराने निकला था। इस दौरान गांव में एक कुएं के पास निलेश बकरियां चरा रहा था। अचानक पैर फिसलने से निलेश कुएं में गिर गया। इस दौरान कुएं में भरे पानी में डूबने से निलेश की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव के लोग कुएं में उतरकर तलाश में जुट गए।
वहीं सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। वहीं शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।