Sagwara News : नगर के सुथारवाड़ा में सीवरेज लाइन के पाइप डालने का काम चल रहा है। इससे आवागमन की मुख्य सड़क को खोदने के बाद दोनों तरफ मिट्टी डाली जा रही है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में आने जाने में परेशानी आ रही है। हालांकि खुदाई के थोड़ी देर बाद पाइप डालने व जोड़ने के बाद जेसीबी से खोदे गए हिस्से को उसी मिट्टी से वापस भरा भी जा रहा है।
लेकिन इस बीच दो तीन घन्टे तक लोगों को घरों में ही रहना पड़ता है, जरूरी काम से बाहर निकलने पर मिट्टी में होकर गुजरना पड़ता है। सुथारवाड़ा में आने जाने के लिए 10 फीट चौड़ी एक मात्र सड़क है। सीवरेज लाइन बिछाने से वहां से लोगों को पैदल चलकर निकलने में परेशानी हो रही है। वहीं अपने वाहन भी नुक्कड़ तक ही ले जाये जा सकते हैं।
सीवरेज लाइन डालने के बाद मिट्टी वापस भरी जा रही हैं, पर पैदल चलने लायक जगह नहीं छोड़ी हैं। लोगों ने बताया कि ठेकेदार के प्रतिनिधि से बात करने पर उसने सीवरेज लाइन डालने के बाद पानी की लाइन के लिए दोबारा खुदाई करने की बात बताइ। लोगों ने बताया कि एक ही बार की खुदाई में सीवरेज व पानी दोनों लाइन साथ साथ डालने पर एक बार में काम होने से राहत मिल सकती है।