सागवाड़ा/नगर पालिका व उपखंड प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को प्राइवेट बस स्टैंड वागरी बस्ती क्षेत्र में करीब पांच जगह अतिक्रमण को हटाया। कई लोगों ने प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र वागरी बस्ती में अवैध रूप से दुकानों के बाहर ओटले बनाकर अतिक्रमण कर रखा था व अनाधिकृत रूप से मांस का व्यापार करते भी पाए गए।
इस पर उपखंड प्रशासन के निर्देशानुसार ईओ आस्था बामनिया ने अतिक्रमण को हटाते हुए लोगो को भविष्य में अतिक्रमण करने पर पालिका द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए हर्जा खर्चा अतिक्रमणकर्ता से वसूलने की चेतावनी देते हुए पाबंद किया।
ईओ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि व रोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेगा। इसके बावजूद भी लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, ऐसे में कार्रवाई की गई। ईओ बामनिया व नपा अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने आमजन से किसी तरह का अतिक्रमण नहीं करने की अपील की। अतिक्रमण टीम प्रभारी जीतेन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, जयंती, सुरेश, मुकेश, विक्की हरिजन सहित पालिका टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।