सागवाड़ा/थाना पुलिस ने पूर्व में चालानशुदा पत्थरबाजों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चार पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर नेकचलनी पर पाबंद किया है।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बांसवाड़ा रेंज द्वारा राहगिरो एवं वाहनों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में पूर्व में पत्थरबाजी के मामले में चालनशुदा अपराधियों को गिरफ्तार कर नेकचलनी पर पाबंद करने के निर्देश फरमाए गए थे।
जिस पर चालानशुदा पत्थरबाज पंकज पुत्र डायालाल डिंडोर, कैलाश पुत्र वजा डिंडोर, राहुल पुत्र धनेश्वर खराड़ी एवं निलेश पुत्र कांतिलाल डामोर निवासी कानड़कुआं पुलिस थाना सागवाड़ा को गिरफ्तार कर नेकचलनी पर पाबंद करवाया गया।