सागवाड़ा। थाना पुलिस और खनन विभाग ने मिलकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। खनन विभाग ने क्वार्ट्ज पत्थरों से भरा एक डंपर पकड़ा। क्वार्ट्ज पत्थरों को बंद पड़ी माइंस की फर्जी ई रवन्ना काटकर तस्करी हो रही थी।
इससे सरकार के राजस्व को चुना लग रहा था। खनन विभाग ने डंपर के साथ ही एक को डिटेन कर लिया है। सागवाडा थानाधिकारी हिमांशुसिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आसपुर की ओर से अवैध रूप से क्वार्टज पत्थर इकट्ठा कर तस्करी हो रही है। क्वार्ट्ज पत्थरों को गाडीयो में भरकर फर्जी तरीके से बंद पड़ी क्वार्टज की माईन्स का ई रवन्ना बनाया जा रहा है। इस खेल से अवैध क्वार्टज पत्थर को वैद्य करने का काम हो रहा है। अवैध क्वार्टज पत्थर से भरा एक डम्पर आसपुर से सागवाडा तरफ आ रहा था।
पुलिस ने नाकाबंदी कर डंपर को रुकवाया। डंपर में क्वार्टज पत्थर भरे हुए मिले। डंपर चालक महेश पुत्र मावजी डामोर निवासी आरा को डिटेन किया गया। क्वार्टज से भरे डम्पर को डिटेन कर थाने पर रखवाकर खनन विभाग को जानकारी दी गई। खनन विभाग एवं सागवाडा पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच की गई। चालक के पास सरोज गर्ग के क्वार्टज की माईन्स का ई रवन्ना पाया गया। जबकि मौके पर जाकर जांच की गई तो सरोज गर्ग के क्वार्टज की माईन्स लंबे समय से बंद पड़ी है। साथ ही यहां किसी तरह की ताजा खुदाई नहीं हुई है।
चालक के पास मिले ई रवन्ना में क्वार्टज का वजन 33. 41 टन बता रखा है। जबकि सागवाडा में कांटे से फिर से वजन करवाने पर 45 टन क्वार्ट्ज का वजन मिला। बंद माईन्स के नाम का फर्जी ई रवन्ना जारी कर के गाडी का कांटे पर वजन कम बता कर अवैध रूप से गुजरात तस्करी हो रही थी। इससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे है।