सागवाड़ा। डूंगरपुर-बांसवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेठाना गांव के पास स्थित भूत बावसी मंदिर परिसर में पिछले दिनों जलभराव की समस्या से श्रद्धालु परेशान हो रहे थे। हाईवे की सर्विस लेन से गुजर रहे नाले का गंदा पानी मंदिर प्रांगण में घुस जाने से परिसर में करीब 2 से 3 फीट तक पानी भर गया था।
नाला मंदिर परिसर से लगभग 5 फीट ऊँचाई पर बना हुआ है, जबकि मंदिर नीचे होने से बारिश का पानी सीधे भीतर भर जाता है। निर्माण के दौरान सड़क ऊंची हो जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई।
मेरा सागवाड़ा में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। सागवाड़ा पंचायत समिति के अधिशासी अधिकारी भरत कलाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत को मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार ग्राम पंचायत ने आज सुबह जेसीबी लगाकर मिट्टी हटाई और नाले के पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाकर श्रद्धालु को राहत पहुंचाई।