राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। वहीं एडमिशन की लास्ट डेट 31 जुलाई तय होने से छात्रों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अब तक एडमिशन डेट बढ़ाने पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
धौलपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, टोंक, बारां और डूंगरपुर जैसे जिलों में स्कूल बंद हैं। मौसम विभाग ने 31 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में छात्र एडमिशन के लिए स्कूल तक पहुंच ही नहीं पा रहे, जिससे एडमिशन अटकने की आशंका है।
डेट बढ़ने की उम्मीद
हर साल एडमिशन की लास्ट डेट 31 जुलाई तय होती है लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया जाता है। कई बार ये डेट सितंबर तक भी बढ़ाई गई है। इस बार भी उम्मीद है कि विभाग जल्द ही डेट बढ़ा सकता है।
प्राइवेट स्कूलों की मान्यता लंबित
इस सत्र में मान्यता के लिए आवेदन करने वाले कई प्राइवेट स्कूलों को अभी तक आपत्तियां दी जा रही हैं। मान्यता आदेश जारी न होने से ये स्कूल भी एडमिशन डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षक संघ की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपकर एडमिशन डेट को 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की है। संघ का कहना है कि बारिश और जर्जर स्कूल भवनों के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।