REET 2024 आवेदक ध्यान दें आवेदन फार्म भरवाते समय अपने दस्तावेज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2025 परीक्षा के लिए नए नियम और परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव न केवल छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा बल्कि परीक्षा को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।

  1. दसवीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. स्नातक III मार्कशीट
  4. B.ED तथा बीएसटीसी मार्कशीट जो भी लागू हो
  5. आधार कार्ड
  6. एक फोटो
  7. ईमेल आईडी
  8. मोबाइल नंबर
  9. SSO आवश्यक रूप से साथ लावे

नोट : कक्षा दसवीं की मार्कशीट तथा आधार कार्ड ओरिजिनल स्कैन होकर अपलोड होगी

सभी मित्रों से अनुरोध है:
कृपया अपने नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, स्तर (Level), और माता का नाम ध्यानपूर्वक भरें। एक बार कस्टमर अपनी सभी डिटेल्स अवश्य जांच लें, क्योंकि फीस वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है।

परीक्षा का स्तर और शेड्यूल

REET 2025 दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी:

परीक्षा की तिथि: 27 फरवरी 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2025

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क पिछले वर्षों के समान रखा गया है:

एक पेपर के लिए: ₹550
दोनों स्तरों के लिए: ₹750
परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रयास

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!