Rajasthan Board 5th Exam 2024 : राजस्थान बोर्ड कक्षा पांचवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 4 मई तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर कंट्रोल रूम का गठन कर दिया गया है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पंजीयक शिक्षा विभागीय कार्यालय बीकानेर में बनाया गया है।
वहीं जिला स्तर पर डाइट की ओर से कंट्रोल रूम गठित किए गए हैं। कंट्रोल रूम 29 अप्रैल से लेकर 5 मई तक संचालित होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। राज्य में पंजीकृत 14.77 लाख विद्यार्थियों के लिए 18594 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं।
इन परीक्षा केंद्रों पर एक पारी में सुबह 8 से 10.30 बजे तक परीक्षा होगी। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रैल से 4 मई तक चलेगी। मंगलवार को पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होगा। पांच विषयों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को पांच दिन का समय मिलेगा। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र स्कूल लॉगिन पर जारी कर दिए गए हैं। पांचवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को ढाई घंटे में प्रश्न पत्र हल करना होगा।