राजस्थान में फिर नंबर-1 बना डूंगरपुर, दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेगा सुपर स्वच्छ लीग सिटी सम्मान



डूंगरपुर/राजस्थान का छोटा आदिवासी बहुल शहर डूंगरपुर एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में मिसाल बना है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर को 50 हजार की जनसंख्या श्रेणी में ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है। 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस पुरस्कार से डूंगरपुर नगर परिषद को सम्मानित करेंगी।

लगातार पाँचवीं बार नंबर-1 राजस्थान में

डूंगरपुर ने इस बार भी राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है और यह लगातार पाँचवीं बार है जब डूंगरपुर स्वच्छता के मामले में प्रदेश में अव्वल रहा है।

स्वच्छता के क्षेत्र में डूंगरपुर की उपलब्धियाँ

  • 2016 – पहला खुले में शौच मुक्त निकाय

  • 2017 – पहला ओडीएफ प्लस प्लस निकाय

  • 2018 – प्रदेश में तीसरा स्थान

  • 2019 – राजस्थान में पहला स्थान

  • 2020 – क्लीन सिटी अवॉर्ड (वेस्ट ज़ोन)

  • 2021 – 3 स्टार सिटी, गार्बेज फ्री अवॉर्ड

  • 2023 – क्लीन सिटी इन वेस्ट ज़ोन

  • 2024 – सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवॉर्ड

सफाई कर्मचारियों की रात-दिन की मेहनत

इस उपलब्धि के पीछे नगर परिषद की टीम और सफाई कर्मचारियों की अथक मेहनत है। हर रात 8 बजे से 3 बजे तक, करीब 40 सफाई कर्मचारी शहर की गलियों को चमकाने में जुटे रहते हैं। सर्दी, गर्मी या बारिश—इनकी ड्यूटी कभी नहीं रुकी।

ये वीडियो भी देखे

आधुनिक स्वच्छता सिस्टम लागू

  • डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण

  • गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण

  • प्लास्टिक उपयोग पर रोक

  • स्कूलों और वार्डों में जागरूकता अभियान

नगर परिषद का बयान

सभापति अमृत कलासुआ ने इस उपलब्धि को शहरवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि “लगातार प्रयास और जनभागीदारी से ही सफलता संभव होती है। यह पुरस्कार डूंगरपुर की पहचान को और मजबूत करेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।”

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!