सागवाड़ा। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया। चाइनीज मांझे के कारण युवक की गर्दन कट गई, जिस पर उसे सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ा, घनीमत रही की श्वास नली कटने से बच गई। गले अंदर बाहर 10- 10 टांके आए हैं।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र ध्रुवशंकर उपाध्याय निवासी पादरा अपने गांव से बाइक द्वारा सागवाड़ा की तरफ आ रहे थे। अचानक वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिससे उसके गले में गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। दिलीप को सागवाड़ा सरकारी अस्पताल लाया गया।
जहां इलाज के दौरान उसके गले अंदर बाहर 10- 10 टांके लगाने पड़े। खतरनाक चाइनीज मांझे से होने वाली घटनाओं को देखते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर चाइनीज मांझा नहीं इस्तेमाल करने की अपील की है।