सागवाड़ा। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया। चाइनीज मांझे के कारण युवक की गर्दन कट गई, जिस पर उसे सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ा, घनीमत रही की श्वास नली कटने से बच गई। गले अंदर बाहर 10- 10 टांके आए हैं।
सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र ध्रुवशंकर उपाध्याय निवासी पादरा अपने गांव से बाइक द्वारा सागवाड़ा की तरफ आ रहे थे। अचानक वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिससे उसके गले में गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। दिलीप को सागवाड़ा सरकारी अस्पताल लाया गया।
जहां इलाज के दौरान उसके गले अंदर बाहर 10- 10 टांके लगाने पड़े। खतरनाक चाइनीज मांझे से होने वाली घटनाओं को देखते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर चाइनीज मांझा नहीं इस्तेमाल करने की अपील की है।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!