डूंगरपुर जिले में जल्द शुरू होगी स्मार्ट बिजली मीटर योजना, उपभोक्ताओं को मिलेंगी स्मार्ट सुविधाएं



डूंगरपुर। राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही निशुल्क स्मार्ट मीटर योजना के तहत डूंगरपुर शहर और जिले में जल्द ही स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे।

अगले महीने से इसकी टेस्टिंग शुरू की जाएगी। जिले में कुल 3.72 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से लगभग 3 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। योजना के पहले चरण में शहर के उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जैसे-जैसे स्मार्ट मीटर उपलब्ध होते जाएंगे, इनकी स्थापना का कार्य आगे बढ़ता रहेगा।

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली मित्र एप के माध्यम से कई डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी। एप में “डेली एनालिसिस रिपोर्ट” टैब पर क्लिक कर उपभोक्ता अपने घर, दुकान या फैक्ट्री में रोज़ाना, साप्ताहिक और मासिक बिजली उपभोग की जानकारी देख सकेंगे।

ये वीडियो भी देखे

इसके साथ ही सप्लाई में आने वाले इंटरप्शन (फ्लक्चुएशन) और लोड की स्थिति भी लाइव ट्रैक की जा सकेगी। इस योजना से बिलिंग प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और गलत बिलिंग की शिकायतों में भारी कमी आएगी। स्मार्ट मीटर की मदद से एक केंद्रीकृत सिस्टम से मीटरों की निगरानी की जा सकेगी।

इससे बिलिंग प्रक्रिया स्वचालित हो जाएगी और पहले की तरह 15-20 दिन का समय नहीं लगेगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता पीरूमल जीनगर ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिना किसी शुल्क के लगाए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ता से कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाएगी, न ही बिल में कोई अलग चार्ज जोड़ा जाएगा।

मीटर लगाने के लिए अधिकृत वेंडर उपभोक्ता से संपर्क करेगा, पुराने मीटर की फोटो लेकर रीडिंग की पुष्टि करेगा और नया स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करेगा। पूरी प्रक्रिया में लगभग 30 से 45 मिनट का समय लगेगा।

सरकार की यह पहल उपभोक्ताओं को स्मार्ट और पारदर्शी बिजली सेवा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!