डूंगरपुर। जिले की साबला पंचायत समिति की बोड़ीगामा बड़ा पंचायत के सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया है। एसीबी ने दोपहर 12 बजे ये कार्रवाई की। सरपंच ने ये रिश्वत तालाबों में मछली पालन का ठेका देने की एवज में मांगी थी।
एसीबी के एएसपी विक्रम सिंह ने बताया की बोड़ीगामा बड़ा में पंचायत क्षेत्र के तालाबों में मछली पालन का ठेका देने के एवज में एक परिवादी से सरपंच रमण लाल पुत्र कचरा डामोर ने 40 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें से 20 हजार रुपए एडवांस मांगे थे। जिसको लेकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने सत्यापन किया। उस दौरान सरपंच ने 20 हजार रुपए लिए। आज फिर सरपंच ने पैसे लेने के लिए परिवादी को साबला बस स्टैंड पर बुलाया। जैसे ही परिवादी ने सरपंच को 20 हजार रुपए दिए तो एसीबी ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सरपंच को थाने लाया गया। जहां पर सरपंच के हाथ धुलवाए तो कलर आ गया। बाद में इसे उदयपुर ले जाया गया। एसीबी सरपंच के ऑफिस और अन्य जगहों की तलाशी ले रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।