सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत झुंझुनूं में लाभार्थियों से संवाद और बढ़ी हुई पेंशन खातों में ट्रांसफर करने का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने लाभार्थियों से वर्चुअल बात करते हुए बटन दबाकर प्रदेश के 88 लाख लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई पेंशन 1037 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
Dungarpur News : डूंगरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य अतिथि रहे। डूंगरपुर जिले के 1 लाख 99 हजार 309 लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई 45 करोड़ 84 लाख 10 हजार 700 की राशि ट्रांसफर हुई।
डूंगरपुर शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित भाजपा के नेता और लाभार्थी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने बटन दबाते हुए प्रदेश के 88 लाख लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई पेंशन को ट्रांसफर किया। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में चयनित 1 लाख 99 हजार 309 लाभार्थियों के खातों में 45 करोड़ 84 लाख 10 हजार 700 की राशि ट्रांसफर हुई।
प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ सरकार केवल चुनावी वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती है। पूर्ववर्ती सरकार केवल 40 फीसदी ही वादे पूरे कर पाई। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और अमीर की खाई को पाटने का काम करते हुए सबको साथ लेकर चलने का काम करती है।
यह खबर भी पढ़ें:-
माही नदी के किनारे बोरी में बंद मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
सूने मकान में 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए चोर
सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत
आसपुर में आधा घंटा हुई तेज बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट