सागवाड़ा।थाना क्षेत्र के वगेरी ग्राम पंचायत के अंतगर्त भीलूडी गाँव में गुरुवार को माही नदी किनारे बोरी में बंद एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने बोरी में लाश को देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को बोरी के बाहर निकाला।
मृतक की पहचान नही हो पाने से पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया तथा मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए। जिस पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नरेश पुत्र धुला रोत निवासी डेरिया फला ग्राम पंचायत दीवड़ा बड़ा पुलिस थाना चितरी के रूप में की। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद परिजन सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सागवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक की पत्नी काली रोत ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि बुधवार शाम को करीब 7:30 बजे के लगभग उसका पति नरेश रोत अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था जो रात को घर वापस नहीं आया। गुरुवार को भीलूड़ी गांव के पीछे में नदी के अंदर पानी के तले में तैरती हुई एक लाश की सूचना मिली जिस पर प्रार्थिया व उसके परिजन सागवाड़ा मोर्चरी पहुंचे जहां प्रार्थिया ने मृतक की पहचान उसके पति नरेश पुत्र धुला रोत के रूप में की।
रिपोर्ट में प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-
डूंगरपुर जिले के 1.99 लाख लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई 45.84 करोड़ रुपए ट्रांसफर
सूने मकान में 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए चोर
सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत
आसपुर में आधा घंटा हुई तेज बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत, तापमान में आई गिरावट