डूंगरपुर जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के पारडा विष्णु जी गांव में पुलिस ने पिता की हत्या करने के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 2 मार्च को गौतम पारगी का शव घर के आंगन में लहूलुहान हालत में मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक के छोटे बेटे हरीश पारगी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि वह और उसका बड़ा भाई मुकेश गुजरात में नौकरी करते हैं। 1 मार्च को दोनों घर आने के लिए निकले, लेकिन मुकेश ससुराल चला गया और 2 मार्च को हरीश भी अपने ससुराल चला गया। उस दौरान घर पर केवल उनके पिता गौतम पारगी और छोटी बहन थे।
2 मार्च की शाम को मुकेश अपने घर आया और पिता से झगड़ा हो गया। इस दौरान उसने सिर पर हमला कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में बहन घर पहुंची तो पिता का शव आंगन में पड़ा मिला।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 26 वर्षीय आरोपी बेटे मुकेश पारगी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
