Surya Grahan 2022 India Date and Time : साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को लग रहा है. यह कार्तिक अमावस्या की तिथि में लग रहा है. आज सूर्य ग्रहण होने के कारण गोवर्धन पूजा या अन्नकूट नहीं होगा, यह कल मनाया जाएगा. सूर्य ग्रहण के कारण धार्मिक और शुभ मांगलिक कार्यो पर रोक रहेगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, आज खंडग्रास सूर्य ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण स्वाति नक्षत्र में तुला राशि पर लगेगा. वाराणसी में सूर्य ग्रहण का प्रारंभ आज शाम 04 बजकर 42 मिनट पर होगा और सूर्य ग्रहण का समापन आज शाम 05 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस तरह से देखा जाए तो आज लगने वाला सूर्य ग्रहण 40 मिनट का होगा. लेकिन स्थान के आधार पर सूर्य ग्रहण के प्रारंभ और समापन समय में अंतर हो सकता है. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व ही शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते.
सूर्य ग्रहण 2022 का प्रारंभ: 25 अक्टूबर, शाम 04:28 बजे से
सूर्य ग्रहण 2022 का समापन: 25 अक्टूबर, शाम 05:30 बजे पर
खंडग्रास का कुल समय: 01 घंटा, 13 मिनट
सूर्य ग्रहण 2022 सूतक काल का प्रारंभ: 25 अक्टूबर, प्रात: 03:17 बजे से
सूर्य ग्रहण 2022 सूतक काल का समापन: 25 अक्टूबर, शाम 05:42 बजे पर
सूर्य ग्रहण से संबंधि यह सभी समय देश की राजधानी नई दिल्ली के आधार पर है.
कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण 2022
यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण है, जो उत्तरी-पूर्वी अफ्रीका, यूरोप और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा. यह भारत में नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरु, उज्जैन, चेन्नई, वाराणसी, मथुरा आदि में आंशिक तौर पर दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण प्रारंभ के समय से 12 घंटे पूर्व प्रारंभ होता है और ग्रहण के समापन के साथ खत्म होता है. सूतक काल में कोई भी शुभ मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. इसके अलावा इसमें भोजन करना, शयन करना, गर्भवती महिलाओं का बाहर जाना जैसे कार्य वर्जित होते हैं.
प्रमुख शहरों में सूर्य ग्रहण 2022 का समय
शहर — ग्रहण प्रारंभ—ग्रहण समापन
1. नई दिल्ली: शाम 04:28- शाम 05:42
2. मुम्बई: शाम 04:49- शाम 06:09
3. कोलकाता: शाम 04:51- शाम 05:04
4. चेन्नई: शाम 05:13- शाम 05:45
5. लखनऊ: शाम 04:36- शाम 05:29
6. जयपुर: शाम 04:31- शाम 05:50
7. पटना: शाम 04:42- शाम 05:14
सूर्य ग्रहण 2022 राशियों पर प्रभाव
मेष: इस सूर्य ग्रहण से मेष राशिवालो के परिवार के सदस्यों या महिलाओं से संबंधित कष्ट हो सकता है.
वृषभ: आपकी राशि के जातकों को सुख और संपत्ति की प्राप्ति का योग है.
मिथुन: सूर्य ग्रहण के कारण आपको मानसिक कष्ट और चिंता हो सकती है.
कर्क: सूर्य ग्रहण की वजह से धन हानि और शारीरिक कष्ट हो सकता है.
सिंह: आपको वाहन सुख और धन प्राप्ति का योग है.
कन्या: सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से आपको धन हानि हो सकता है.
तुला: आपको संभलकर रहना चाहिए क्योंकि दुर्घटना का योग है.
वृश्चिक: आपको अपनी सेहत और धन का ध्यान रखना होगा. इसकी हानि हो सकती है.
धनु: इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा और मानसिक तौर पर खुश रहेंगे.
मकर: पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है.
कुंभ: कार्य हानि, अपमान, अपयश की स्थिति बन सकती है.