देश में WhatsApp डाउन, मैसेजिंग ठप, करोड़ो यूजर्स को हो रही परेशानी



 whatsapp down

WhatsApp Down: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है. भारत में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे है. लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने मे परेशानी हो रही है. WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे है. 

WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है. इससे करोड़ो लोग प्रभावित हुए है. इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे है. WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है whatsapp down

ये वीडियो भी देखे

ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे है कि ये बंद हो गया है. भारत में करीब 12:07 बजे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे है. इसको लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नही आई है. 

खबर लिखे जाने तक वॉट्सऐप डाउन ही चल रहा है. अभी भी ज्यादातर यूजर्स इस पर मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे है. इसके ठीक होने का इंतजार फिलहाल यूजर्स कर रहे है. हालांकि, अभी अल्टरनेटिव के तौर पर आप सिग्नल या टेलीग्राम का यूज कर सकते हैं. 

ये पहली बार नही है जब WhatsApp डाउन हुआ है. इससे पहले भी WhatsApp कई बार डाउन हो चुका है. पिछले साल फेसबुक सर्वर मे खराबी आने की वजह से WhatsApp डाउन हो गया था. अब एक बार फिर ये डाउन हो गया है. 

ट्विटर पर कई यूजर्स कह रहे है सर्वर क्रैश हो जाने की वजह से ऐसा हुआ है. लेकिन WhatsApp की ओर से जब तक ऑफिशियल बयान नही आ जाता है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल आप अल्टरनेटिव ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है. 

वॉट्सऐप के डाउन रहने पर कई मीम्स भी बन रहे है. लोग ट्विटर पर मीम शेयर कर इसका मजाक उड़ा रहे हैं. जबकि कई लोग टेलीग्राम और सिग्नल को इससे बेहतर बता कर उस पर शिफ्ट करने के लिए कह रहे है. 

हाल ही मे WhatsApp ने कई नए फीचर्स को जारी किया है. ये फीचर्स प्राइवेसी पर फोकस वाले है. इससे यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को भी हाइड कर सकते है. जबकि कंपनी यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स को टेस्ट कर रही है. 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!