Dungarpur News : बिछीवाड़ा पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई बिछीवाड़ा थाना और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने जांबूडी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 202 किलो से ज्यादा अवैध गांजा और उसके पौधे बरामद किए हैं। जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।
खेतों में कपास के बीच उगाई गांजे की फसल पुलिस के अनुसार, आरोपी दिनेश पुत्र अडेला बरंडा ने अपने खेत में कपास की फसल के बीच गांजे की अवैध खेती कर रखी थी। फसल से प्राप्त गांजे की पत्तियों, बीज और फूलों को अपने घर में छुपाकर रखा गया था।
सूचना मिलने पर कार्रवाई एनसीबी जोधपुर के कनिष्ठ आसूचना अधिकारी राजेश चौधरी को सूचना मिली थी कि जांबूडी गांव में अवैध गांजे की खेती हो रही है। इस सूचना पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी और एनसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर दिनेश के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर में साड़ी और दो प्लास्टिक के कट्टों में हरे रंग की पत्तियां, बीज और फूल पाए गए। इन्हें चखने और सूंघने पर गांजा होने की पुष्टि हुई।
202 किलो गांजा बरामद जब्त किए गए गांजे का वजन 202 किलो निकला। इसके अलावा खेत में गांजे के पौधे भी उगाए गए थे। बरामद गांजे और पौधों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
आरोपी फरार, जांच जारी कार्रवाई के दौरान आरोपी दिनेश फरार हो गया। पुलिस और एनसीबी की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध गांजा खेती पर सख्त कदम इस घटना से साफ है कि अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ पुलिस और एनसीबी सख्त कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में दोषियों को जल्द पकड़कर कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी।