डूंगरपुर। शहर की सडको पर अतिक्रमण करके यातायात को बाधित करने से रोकने के लिए नगर परिषद से अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर में लगातार जाम, एक्सीडेंट और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडक पर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था। इसके लिए नगर परिषद अतिक्रमण प्रभारी हितेश रोत के नेतृत्व में एक माह तक अभियान शुरू किया है।
जो तहसील चौराहा से बाहर और पुराने शहर की सभी सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेगा। इसी के तहत शुक्रवार को रेती स्टैंड से माथुगामडा सरस दूध डेयरी तक सडक पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई थी। इसी क्रम में शनिवार को रैती स्टैंड से तहसील चौराहा तक एक तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां पर दुकानदार की ओर से लगाए बोर्ड, होर्डिंग को हाथो-हाथ हटाया गया।
इसके अलावा सड़क पर रखी बैंच, फलेक्स, साइन बोर्ड, कैरेट को जब्त किया गया। दूकानदार के सडकों पर रखे सामान को पुन: अंदर रखवाते हुए पाबंद किया। इसी दरम्यान पांच दुकानदार के वहां से करीब 60 किलो प्लास्टिक थैली को जब्त किया। उनसे 10 हजार का जुर्माना भी वसूल किया। वही जुर्माना जमा नहीं कराने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मांगीलाल जादू, अमन, दिनेश जमादार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।