बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के कानेला गांव में एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक युवती की मौत डॉक्टर के क्लिनिक में गलत इंजेक्शन देने के आरोप में हो गई। परिजन ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन लगाने के बाद युवती की हालत अचानक बिगड़ गई, वह तड़पने लगी और मुँह से झाग आने लगा।
बताया गया कि शुक्रवार को युवती को इलाज के लिए क्लिनिक ले जाया गया था। इंजेक्शन के बाद हालत बिगड़ने पर चिकित्सक के बेटे ने परिजन को आनंदपुरी चिकित्सालय में छोड़ दिया और फरार हो गया। इसके बाद युवती की मृत्यु हो गई। परिजन ने महात्मा गांधी चिकित्सालय से शव जिला चिकित्सालय की मोर्च्युरी में रखा।
प्रशासन और पुलिस की समझाइश के बाद युवती का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट किया जाएगा। उसके अनुसार न्यायिक कार्यवाही की जाएगी।