आरोपी ने नागेंद्र कॉलोनी में एक किराए के मकान में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
डूंगरपुर। शहर के नागेंद्र कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहने वाले किराएदार के स्कूल के बच्चों की फीस चोरी करने वाले शातिर बदमाश व थाने के हिस्ट्रीशीटर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती के कुल 12 प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि राजपाल पुत्र रामवतार गुर्जर (उम्र 29 वर्ष) निवासी ग्राम जरियना तहसील हरमोली, जिला अलवर हाल नागेंद्र कॉलोनी डूंगरपुर ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ा कच्छवासा में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है तथा वर्तमान में नागेंद्र कॉलोनी में लक्ष्मीलाल जैन पुत्र मगनलाल जैन के यहां पिछले 6 माह से किराए पर रह रहा है। दिनांक 17 जुलाई को वह दोपहर 12:00 बजे बाद अपने रूम पार्टनर उम्मेदसिंह के साथ देवसोमनाथ मंदिर घूमने गया था, शाम को वापस आने पर देखा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा सारा सामान बिखरा हुआ था।
जांच करने पर पता चला कि उसके स्कूल के बच्चों की स्कूल की फीस करीबन 24 हजार की नगदी अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए हैं। घटना के वक्त मकान मालिक भी परिवार के साथ सागवाड़ा गया हुआ था जिसको किराएदार ने सूचना दी, जिसके बाद मकान मालिक रात 9:00 बजे के करीब घर पहुंचा तो देखा कि उसके दरवाजे को भी बदमाशों द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई है तथा दरवाजे के नट बोल्ट ढीले हो रखे थे। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में शहर सहित जिलेभर में हो रही चोरियों की रोकथाम हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा मुखबीरी सूचना तंत्र के आधार पर शहर के नागेंद्र कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर व शातिर आरोपी मुस्तफा उर्फ बोड़ा पुत्र जावेद खां (उम्र 26 वर्ष) निवासी शास्त्री कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ पूर्व में नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती के कुल 12 प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।