चितरी थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव के पास बुधवार सुबह एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान फकीरा ताबियाड़ के रूप में हुई है, जो मंगलवार रात अपने घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि निलेश ताबियाड़ ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। निलेश ने बताया कि उनके पिता फकीरा ताबियाड़ मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर से बाहर गए थे। बुधवार सुबह उनका शव किशनपुरा दिवड़ा रोड पर एक टावर के पास सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में पाया गया।
मृतक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। मौके से उनका पर्स, मोबाइल और जूते भी गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
मृतक के पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर शव सड़क पर फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।