पैक्स कर्मचारियों का उप रजिस्ट्रार कार्यालय पर प्रदर्शन, 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान

डूंगरपुर। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश भर में पैक्स कर्मचारियों ने उप एवं सहायक रजिस्ट्रार कार्यालयों के बाहर धरना दिया। इसी के तहत डूंगरपुर जिले में भी पैक्स कार्मिकों ने उप रजिस्ट्रार कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वही मांगे नहीं जाने पर 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि कहा कि पैक्स कार्मिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों का कॉमन कैडर बनाकर नियोक्ता निर्धारण करने, सहकारी बैंकों में वर्षों से रिक्त ऋण पर्यवेक्षक पदों पर समिति व्यवस्थापकों से 100% नियुक्ति करने,  एक बार फिर नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू करने, सेवा नियम 2022 में संशोधन कर नियम कार्मिक विभाग से बनाने, केंद्रीय सहकारी बैंकों में 20% आरक्षित कोटे के नियमों में संशोधन कर आयु सीमा व अनुभव की बाध्यता हटाने सहित कई अन्य मांगे कर रहे है।

लेकिन सरकार उनकी मांगों पर लगातार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि पैक्स कर्मचारियों को महीनों से वेतन संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की हठधर्मिता और विभाग की उपेक्षा ने कर्मचारियों को मजबूर कर दिया है। डूंगरपुर जिले में पैक्स व्यवस्थापकों ने एकजुट होकर उप रजिस्ट्रार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि यदि 29 सितंबर से पहले मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज होगा और अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!