चौरासी/थाना क्षेत्र के पाखरोण गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव के घर के पीछे पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
चौरासी थाना एएसआई छत्तरसिंह ने बताया की बच्चूलाल पुत्र अमरा खराड़ी निवासी पाखरोण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसका भतीजा भगवानलाल (48) पुत्र हाजा खराड़ी ने उसके घर के पीछे की तरफ एक सागवान के पेड़ पर धोती से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी रेखा खेत में गेंहू की फसल काटने के लिए गई थी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाकर डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया।
शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक भगवान के 2 बेटे और 1 बेटी है। तीनों बच्चे अपने मामा के घर दादोडीया में रहते थे। वहीं बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया है।