गामठवाड़ा मार्ग पर ऑटोमोबाइल शॉप की दुकान को चोरों ने दूसरी बार बनाया निशाना, डेढ़ लाख रुपए के सामान की हुई चोरी

सागवाड़ा/थाना क्षेत्र के गामठवाड़ा मार्ग पर बीती रात चोरों ने ऑटोमोबाइल शॉप की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए। घटना को सूचना गुरुवार सवेरे मिली। दुकानदार ने मामले को लेकर सागवाड़ा पुलिस को रिपोर्ट दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सागवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी कमलेश जैन ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि उसकी गामठवाड़ा मार्ग पर अमित ऑटोमोबाइल नाम की दुकान है जहां बीती रात को चोरी की वारदात हुई।

चोर रात को दुकान के ऊपर का गेट तोड़कर दुकान में घुसे व दुकान के गल्ले में रखे पैसे व इलेक्ट्रिक का पूरा सामान चुरा कर ले गए। चोरों ने दुकान का दूसरा गेट भी खोल दिया व पूरी दुकान का सामान इधर-उधर बिखेर दिया।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दूसरी बार उसकी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है लेकिन अभी तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। चरों ने दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चुरा लिया है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Pm Surabhi Ridhima Cinema Sagwara

और ये भी पढ़े :

बांसवाडा सम्भागीय आईजी एस. परिमला ने किया सागवाडा का दौरा, डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण, जनसुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं

Dungarpur News : युवक ने फंदे पर लटक कर की खुदकुशी

सीमलवाड़ा गांव के एक कुएं में मिला 14 वर्षीय नाबालिग का शव, घर से लापता थी 2 दिन से

Dungarpur News : निर्माणधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!