डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मेवाड़ा गांव के पास पुल के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक काम करने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को साँप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामसागड़ा थाना पुलिस ने बताया- मेवाड़ा गांव निवासी वक्सी पुत्र धुला मीणा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- उसका बेटा बसंत मीणा रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह मेवाड़ा में चक्की पर काम करने के लिए निकला था। इसके बाद रात तक घर नहीं लौटा। वहीं, शनिवार सुबह उसका शव मेवाड़ा गांव के पास एक पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला।
यह खबर भी पढ़ें:- सागवाड़ा में धूल भरी हवाओं के साथ कुछ समय तक हुई बारिश, लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत
सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं, परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मामले की जानकारी रामसागड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। युवक के सिर पर चोट के निशान थे। परिजनों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था।
ऐसे में परिजनों ने शराब पीकर पुल के नीचे गिरने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।