सागवाड़ा शहर सहित कई गांवों में शनिवार शाम के समय कुछ समय तक बारिश हुई। दिनभर गर्मी के बाद शाम के समय तेज धूल भरी हवाएं चलने लगी। वहीं बरसात के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली।
सागवाड़ा में शनिवार सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। दिन खुलने के साथ गर्मी का असर बढ़ गया और लोग गर्मी से बेहाल रहे। शाम के समय मौसम का मिजाज बदल गया।
यह खबर भी पढ़ें :- रामसागड़ा के मेवाड़ा गांव के पास पुल के नीचे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई नशे में गिरने की आशंका
ये वीडियो भी देखे
आसमान में घने काले बादल छा गए। तेज हवाएं चलने लगी। धूल भरी आंधी के साथ ही कुछ देर में बूंदाबांदी और फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं बारिश का दौर रुकने के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे।