डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुशाल मगरी गांव में एक कुएं में तीन दिन से लापता बुजुर्ग का शव मिलने की घटना के बाद सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सदर थाने में 16 जनवरी को मालपुर निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग शंकर पुत्र धना जोगी रावल की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी। इसके बाद से परिजन शंकर की तलाश में जुटे हुए थे।
रविवार को शहर के कुशाल मगरी में एक कुएं में व्यक्ति के जूते और उसका ठेला पानी पर तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक शव का सिर पानी की सतह पर दिखाई देने लगा।
पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान मालपुर निवासी शंकर के रूप में हुई जो पिछले तीन दिन से लापता था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
संवाददाता – संतोष व्यास