डूंगरपुर। शहर के लक्ष्मण ग्राउंड में बच्चों ने पशुओं के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया। रविवार सुबह ग्राउंड में मिले एक बीमार नवजात श्वान को बच्चों ने जिला पशु चिकित्सालय पहुंचाया।
इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेश चंद्र बामनिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए फोन पर सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर एलएसए को भिजवाकर नवजात श्वान का रेस्क्यू करवाया। जिसके बाद पशु चिकित्सालय में उपस्थित स्टाफ ने नवजात श्वान का उपचार किया।
एलएसए दिनेश अहारी ने बताया सर्दी के मौसम में आवारा श्वान और पशुओं में पारवा रोग होता है तथा इस रोग से सबसे ज्यादा नवजात श्वान प्रभावित हो रहे है। उन्होंने आमजन से अपील करी कि यदि आसपास कोई नवजात श्वान बीमार दिखे तो मानवता दिखाते हुए उसको तुरन्त पशु चिकित्सालय भिजवाकर इलाज करवाये।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बामणिया ने बताया कि प्रदेशभर में पशुपालन विभाग ने पशुपालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल वैन यूनिट का शुभारंभ किया गया है। मोबाइल यूनिट की सेवाओं के तहत पशुपालक अपने पशु के बीमार होने की स्थिति में कंट्रोल रूम पर 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने बीमार पशु की स्थिति और पशुपालक का नाम व गांव सहित एड्रेस दर्ज करा सकते हैं।
संवाददाता – संतोष व्यास
