डूंगरपुर लोकसभा चुनाव में मतदान की फाइनल रिपोर्ट आ चुकी है। सागवाड़ा व डूंगरपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ा। डूंगरपुर विधानसभा में 67.07 %, सागवाड़ा में 69.95%, चौरासी में 71.04% मतदान हुआ है। इस तरह से तीन विधानसभा का औसत 69.34% रहा है। डूंगरपुर, चौरासी, सागवाड़ा के 7 लाख 96 हजार 378 मतदाता में से 5 लाख 52 हजार 208 मतदाता ने वोट दिए ।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान से तुलना करें तो डूंगरपुर विधानसभा में 0.46 फीसदी मतदान बढ़ा। गत लोकसभा चुनाव में 66.61 फीसदी था। सागवाड़ा में 1.55 फीसदी मतदान बढ़ा, गत चुनाव में 68.40 फीसदी था। चौरासी में 3.03 फीसदी बढ़ा है, गत चुनाव में 68.01 फीसदी था। तीनों विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं मतदान में आगे रही ।
महिला मतदान 72.24% रहा है, वहीं पुरूष मतदान 66.53% रहा, यानि करीब 5.71 फीसदी महिला मतदान अधिक हुआ है। सबसे अधिक मतदान सागवाड़ा क्षेत्र बूथ नंबर 127 महिपाल राउमावि सागवाड़ा में 86.38% हुआ। सबसे कम मतदान सागवाड़ा क्षेत्र का सेफिया उमावि दक्षिण भाग में 35.44% हुआ। डूंगरपुर विधानसभा में बूथ नंबर 93 जगाबोर में सबसे अधिक मतदान 82.02 % व सबसे कम नगरपरिषद सेनेटरी रूम बूथ नंबर 173 पर 48.85 फीसदी मतदान, चौरासी में सबसे अधिक गुदावाड़ा बूथ नंबर 114 में 85.62 % व सबसे कम अंगारीफला चडियाला बूथ नंबर 179 में 53.94 % मतदान हुआ। डूंगरपुर शहर में कुल 37429 शहरी मतदाता है।
इसमें 18953 पुरूष व 18476 महिला मतदाता है। यहां 11704 पुरुष व 11819 महिला मतदाता ने मतदान किया। इस तरह से डूंगरपुर शहर में कुल 23523 ने मतदान किया जो 62.85% रहा। सागवाड़ा शहर में कुल 24961 मतदाता है। इसमें 12646 पुरुष व 12313 महिला मतदाता हैं। यहां 8079 पुरूष व 8499 महिला मतदाता ने मतदान किया।
इस तरह से सागवाड़ा शहर में कुल 16578 ने मतदान किया जो 66.42% फीसदी रहा। इस तरह से दोनों शहर में कुल 64.27 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर शहर में 65.60 फीसदी मतदान हुआ था, लोकसभा चुनाव में 2.75 % मतदान कम हुआ, वहीं सागवाड़ा में विधानसभा चुनाव में 69.66 फीसदी मतदान हुआ था, अब 3.42 फीसदी मतदान कम रहा। बलवाड़ा. मतदान केन्द्र पर वोट देते ग्रामीण।