मालवीया के बूथ पर 96 प्रतिशत व राजकुमार रोत के बूथ पर 84.23 प्रतिशत मतदान

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

डूंगरपुर/भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीतसिंह मालवीया के बूथ भवानपुरा (22) में सबसे अधिक 96% वोटिंग हुई। जबकि बीएपी प्रत्याशी राजकुमार रोत के बूथ खरवेड़ा खरबर खुनिया में 84.23% मतदान हुआ। इसी प्रकार कांग्रेस सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अरविंद डामोर के बूथ भागाकोट कल्याण कॉलोनी में 71.01% मतदान हुआ। सबसे कम मतदान गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के बूथ चंदनपुरा में 67.19% हुआ। रोत के बूथ पर 850 में से 716 मत गिरे पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के रतनपुरा बूथ पर 1125 में से 823 मत गिरे। यहां 73.15 फीसदी मतदान हुआ।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

पूर्व विधायक सुशील कटारा के घोडाखरा बूथ पर 949 में से 641 वोट मत गिरे। यहां 67.57 फीसदी मतदान हुआ। डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के मझौला बूथ पर 589 में से 406 मत गिरे यानि 68.93 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव में भाजपा से डूंगरपुर सीट से प्रत्याशी रहे बंशीलाल कटारा के टाडी ओबरी लेफ्ट पार्ट में 1329 में से 896 मत गिरे यानि 67.93 फीसदी मतदान, सभापति अमृतलाल कलासुआ के बूथ पर 1407 में से 928 मत गिरे यानि 65.95 फीसदी मतदान हुआ। सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा के डेचा दक्षिणी भाग बूथ पर 1099 में से 759 मत गिरे यानि 69.06 फीसदी मतदान हुआ।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!