खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के कण्डाल गाँव का मामला, पुलिस ने किया हत्या का प्रकरण दर्ज
डूंगरपुर। (संतोष व्यास) जिले के निकटवर्ती खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के कण्डाल गाँव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पीहर पक्ष ने मृतका के पति पर मारपीट कर हत्या करने व सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है। मृतका की शादी 20 साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे है दोनो बच्चें उदयपुर में पढ़ाई करते है। घटना के बाद से मृतका का पति फरार चल रहा है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
खेरवाड़ा थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह राव ने बताया कि मृतका के भाई संजय पिता मंगला खराड़ी निवासी टीडी, उदयपुर ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि शनिवार प्रातः उसको सूचना मिली कि उसकी बहन सुगमा उर्फ विमला पत्नी मुकेश ननोमा निवासी कण्डाल, थाना खेरवाड़ा जो अचानक नीचे गिरने से घायल हो गयी है जिसको हॉस्पिटल लेकर आये है जिस पर मृतका का भाई परिजनों व गाँव के गणमान्य लोगों के साथ सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर पहुंचा जहां उसकी बहन की मृत्यु हो चुकी थी।
मृतका के शरीर पर चोटों के निशान थे जिस पर परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया। मृतका के पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि महिला के पति ने उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसे अस्पताल लेकर गए। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के साथ उसके जियाजी आये दिन मारपीट करते थे। पूर्व में भी उसकी बहन के साथ मारपीट की गई थी जिसका कई बार पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर समझाईश कर समझौता करवाया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि बीती रात को भी महिला के साथ मारपीट की गई जिससे उसे गम्भीर अंदरूनी चोटें आने की वजह से उसकी मौत हो गयी है तथा उसके पति ने घटना के साक्ष मिटाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
घटना के वक्त पति-पत्नी घर पर अकेले थे तथा उनके दोनों बच्चे उदयपुर में पढ़ाई करने गए हुए थे। महिला की मौत के बाद से उसका पति फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार को घटना की सूचना पीहर पक्ष के लोगों ने खेरवाड़ा थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची जहां मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौप दिया है।