गांवों में लकड़ी और कोयलों के बूते चूल्हा-चौका संभाल रही गृहणियों के लिए खुश खबर है। केन्द्र सरकार ने प्रदेश चुनावों में मिली रिकार्ड जीत तथा अगले वर्ष हो रहे केन्द्र के चुनावों में अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-02 लॉच की है। इस योजना के तहत अब तक वंचित रहे लाभान्वित हो सकेंगे।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0: गांवों में लकड़ी और कोयलों के बूते चूल्हा-चौका संभाल रही गृहणियों के लिए खुश खबर है। केन्द्र सरकार ने प्रदेश चुनावों में मिली रिकार्ड जीत तथा अगले वर्ष हो रहे केन्द्र के चुनावों में अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-02 लॉच की है। इस योजना के तहत अब तक वंचित रहे लाभान्वित हो सकेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवारों को जिले सहित प्रदेश भर में शनिवार से लॉच हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत होने वाले शिविरों तथा ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।
यह है योजना
आजादी के सात दशक बाद भी अब तक कई परिवार खासकर गांवों में कई परिवार अब भी चूल्हों पर लकड़ी एवं केरोसीन आदि के माध्यम से धूएं में खपते हुए ही अपना रसोई का कार्य करते हैं। इससे महिलाएं कई श्वसन संबंधित बीमारियों से भी ग्रस्त होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने वर्ष 2016 में उज्ज्वला योजना लॉच की थी। इसके तहत गरीब और निम्न आय वर्ग से आने वाली महिलाओं को भी एलपीजी सिलेण्डर मय चूल्हा, गैस पाइप लाइन, रेग्यूलेटर आदि नि:शुल्क दिया जाता है। लेकिन, यह योजना निश्चित समय के लिए आई थी। पर, एक बार फिर केन्द्र सरकार ने यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 02 के नाम से लॉच की है।