पुनाली में शिक्षा के मंदिर में पक्षियों के परिंडे बांधकर दिया जीवदया का संदेश

डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा ब्लॉक के पुनाली गाँव में राजकीय सुखदेव भाई उच्च माध्यमिक विद्यायल पुनाली में पक्षियों के परिंडे बांधकर जीवदया का संदेश दिया। विद्यायल की संस्थाप्रधान दीपिका जोशी ने बताया कि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान व धूप के साथ ही नदी-नाले, कुएं में पानी की कमी हो रही है जिससे आमजन को पानी की समस्याओं से झूझना पड़ता है वहीं पक्षियों के लिए भी दाना-पानी की किल्लत होती हैं।

इसी के मध्येनजर विद्यालय परिवार के सहयोग से विद्यालय परिसर में तकरीबन 25 नंग पक्षीघर एवं 25 नंग पक्षियों के पानी के लिए परिंडे लगाए गए। गौरतलब है कि राजकीय सुखदेव भाई विद्यालय पुनाली को इसी वर्ष ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी घोषित किया गया है जिसके तहत विद्यालय को ब्लॉक स्तर पर 11 हजार, जिला स्तर पर 51 हजार तथा राज्य स्तर पर 1 लाख रुपये से प्रोत्साहित किया गया है।

punali school

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्राणजीवन शाह, प्रधानाचार्य दीपिका जोशी, पीटीए अध्यक्ष रमेश भट्ट, उप प्रधानाचार्य देवमणि पंड्या, रेखा गर्ग, हर्षित व्यास, विकास कुमार, निधि जैन, दीक्षांत त्रिवेदी, ललिता रोत, भगवती द्विवेदी, नितिन पाटीदार, अरुण परमार, हरीश मीणा, हरीश परमार , ईश्वरलाल भट्ट, मुकेश दर्जी, अमृतलाल ननोमा, हरीश जोशी सहित विद्यायल परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : सड़क पर उत्पात मचाने वाले पांच युवकों को दोवड़ा पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार, चार पॉवर बाईक डिटेन

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!