सागवाड़ा। सोना-चांदी महिलाओं का गहना माना जाता है, लेकिन अब पुरुषों में भी सोना-चांदी पहनने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। सोना-चांदी के आसमान छू रहे भावों के बावजूद पुरुष खूब सोना और चांदी पहन रहे हैं। वहीं, पुरुषों में सोना और चांदी के मोटे चेन, कड़े, ब्रेसलेट और अंगूठी स्टेटस सिम्बल बन चुकी है।
सागवाड़ा क्षेत्र की बात करें तो यहां कि युवाओं में भी सोना-चांदी के प्रति क्रेज कम नहीं है। क्षेत्र के काफी युवा गले में कई तोला वजनी सोने की मोटी चेन पहनते हैं। कई युवा तो ऐसे हैं जो कि अपने गले में सोने की एक ही नहीं बल्कि दो या तीन मोटी-मोटी चेन पहनकर घूमते हैं।
वहीं, सोने के कड़े और ब्रेसलेट भी सागवाड़ा के युवाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं। काफी युवाओं ने अपने नाम वाले सोने और चांदी के मोटे कड़े और ब्रेसलेट बनवाए हुए हैं। जिन्हें वे रुटीन में पहनकर रखते हैं। इसके अलावा पिछले कुछ समय से युवाओं में सोने और डायमंड की अंगूठी पहनने का क्रेज भी बढ़ा है
चांदी की खूब डिमांड : जो युवा सोने की मोटी चेन, कड़ा और ब्रेसलेट नहीं पहन पाते हैं उनमें चांदी को लेकर जबरदस्त क्रेज है। सागवाड़ा के युवा अपनी कलाई में विभिन्न प्रकार के डिजाइनर चांदी के कड़े और ब्रेसलेट पहनते हैं। इन कड़े और ब्रेसलेट में उनका नाम तक लिखा होता है। इसके अलावा काफी युवा चांदी की मोटी चेन भी गले में पहनते हैं।
शादी समारोह में पहनने का ज्यादा शौक वहीं, शहर के काफी पुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने अपने लिए सोना-चांदी के मोटे चेन, कड़े, ब्रेसलेट और अंगूठी आदि तो बनवाए हुए हैं, लेकिन वह रूटीन में इन्हें नहीं पहनते हैं। वह शादी समारोह में अपने ये जेवरात पहनकर शौक का पूरा करते हैं।
वैभव गोवाड़िया, धनराज ज्वेलर्स, सागवाड़ा