Dungarpur News : दोवड़ा थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने जीप सवार एक महिला के जेवर और रुपए चोरी कर लिए थे। पुलिस मामले में आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की प्रियंका मीणा पत्नी कमलेश मीणा ने निवासी वीरपुर हाल अपने पिता के घर कोलखंडा पाल फला वारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रियंका ने रिपोर्ट में बताया की 1 जुलाई को वह अपने बच्चे के साथ ससुराल से पीहर जा रही थी। तिजवड़ से सवारी जीप में बैठी। जीप में बीच वाली सीट पर कुछ महिलाएं पहले से बैठी हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें:- घर में साड़ी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान
इस दौरान एक महिला ने उससे बातचीत शुरू की। उसने कहा की तुम्हारा बच्चा रो रहा है। तुम उसे संभालो। बैग मैं पकड़ लेती हू। जिस पर उसे बैग दे दिया। दोवड़ा आने पर महिला बैग वापस देकर उतर गई। इसके बाद किराया देने के लिए बैग खोला तो उसमें से 7 हजार रुपए कैश, सोने ओर चांदी के जेवर गायब हो गए थे। अज्ञात महिला पैसे और जेवर चोरी कर ले गई।
मामले में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, महेश, रमनलाल, ललिता और लक्ष्मी की टीम ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को संदिग्ध महिला 41 वर्षीय सुमित्रा कलाल पत्नी खेमराज कलाल निवासी घोड़ी आमली देवसोमनाथ के बारे में पता लगा।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। महिला ने कैश और सोने चांदी के जेवर चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपी महिला से कैश और जेवर भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-
खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में लगी आग
नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार