सागवाड़ा। गलियाकोट मोड से गलियाकोट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई जगह पर सुपर मार्केट के सामने सड़क का लेवल सही नहीं होने से थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क पर पानी पसरा रहता है।
जिससे पैदल चलने वाले राहगिरों और दो पहिया वाहनधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी रोड़ पर हरगीत पेट्रोल पंप, पुनर्वास कॉलोनी बस स्टैंड के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से पानी भर जाता हैं। जिससे दुपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

