Sabla News : साबला थाना पुलिस ने पचलासा बड़ा गांव में छोटे भाई की हत्या के मामले में फरार आरोपी बड़े भाई को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भाइयों के बीच हुए झगड़े के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
साबला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि पचलासा बड़ा निवासी लक्ष्मी पुत्री प्रकाश मीणा ने 27 जून को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 26 जून को मैं और मेरे पिता प्रकाश मीणा घर पर थे। मेरे ताउजी गौतम मीणा दवा लेने के लिए सुबह से आसपुर गए हुए थे। रात को करीब 8 बजे वो वापस घर लौटे।
यह खबर भी पढ़ें:- Dungarpur News : हाउसिंग बोर्ड में महिला से लूट का आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान प्रकाश ने अपने बड़े भाई गौतम से इतना लेट आने के बारे में पूछा तो गौतम ने प्रकाश के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। वहीं गौतम ने अपने छोटे भाई प्रकाश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। प्रकाश को उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 27 जून को उनकी मौत हो गई।
जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी गौतम मीणा को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-