डूंगरपुर/भारतीय किसान संघ जिला डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष गोविंदराम, मंत्री पृथ्वी सिंह, गलियाकोट तहसील अध्यक्ष लल्लु राम बिजोला, चिखली अध्यक्ष दिलीप सिंह नोलियावाड़ा, सीमलवाडा अध्यक्ष धनेश्वर पडलिया, जोथरी अध्यक्ष हरि सिंह फोहरी, ओबरी अध्यक्ष जगदीश अम्बाडा जिला प्रतिनिधि मंत्री रमण लाल भेमई, केवल राम बिजूला, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बंसीलाल करावाड़ा एवम किसान संघ के कई प्दाधिकारियो की उपस्थिति में कल डूंगरपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला वृहद कार्यसमिति में आए हुए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी एवम केबिनेट मंत्री बाबूलाल जी खराड़ी से डूंगरपुर जिले के किसानो को खरीफ फसल 2023 का फसल खराबा राशी दिलवाने एवम जिन तहसीलदारों एवम पटवारियों ने गिरदावरी रिपोर्ट अक्टूबर के बजाय दिसंबर माह में देर से भेज कर किसानो को फसल खराबा से वंचित किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए चर्चा कर राजस्थान सरकार के मुख्य्मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा।
डूंगरपुर जिले में खरीफ फसल 2023 में जिला प्रशासन, तहसीलदारों एवम पटवारियों ने किसानो के फसल की गिरदावरी सर्वे कर उसकी रिपोर्ट तहसील गलियाकोट57% ,ओबरी67%चीखली67% ,सीमलवाड़ा – 70% , जोथरी – 70% खराबा दर्ज कर रिपोर्ट जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार को आखरी तारीख 31 अक्टूबर तक भेजनी थीं वो इन तहसील के तहसील दार, गिरदावरो एवम पटवारियो ने लापरवाही कर दिसंबर में 20 से 30 तारीख़ तक भेजी गईं है जिससे राज्य सरकार ने इन तहसील के किसानों को फसल खराबा से वंचित कर दिया है
लल्लु राम बिजौला, जिला प्रवक्ता, भारतीय किसान संघ, डूंगरपुर